top of page
Mahant of Kathgarh Mandir
इस मंदिर के वर्तमान महंत कालिदास हैं जिनकी आठवीं पीढ़ी इस मंदिर में भगवान शिव के चरणों में सेवारत है I महंत जी के अनुसार महंत बूटी नाथ 120 जीवित रहे और उन्होंने जीवित अवस्था में ही समाधि ली जिनकी समाधि मंदिर के पास ही स्थित है जहां आज भी लोग रोग निवृत्ति जैसे ज्वर आदि के लिए यहां रोट चढ़ाते हैं उनके पश्चात मुख्त्यार नाथ, सुंदर नाथ, इंद्रनाथ, धनु नाथ, माधोराम ने अपनी सेवाएं महादेव जी को समर्पित की हैं I
मंदिर में आरती का समय सोमवार सुबह की आरती का समय 5:30 , शाम की आरती का समय 6:00
बाकी दिनों के लिए सुबह की आरती का समय 6:30 बजे , शाम की आरती का समय 6:00 बजे
